दर्दनाक: शिकार करने गए थे चार दोस्त, एक की गोली लगने से मौत तो बाकी तीनों ने कर ली खुदकुशी
[ad_1]
घटना की सूचना मिलते ही घनसाली के उपजिलाधिकारी फिंचा राम चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह (Village Head Kuldeep Singh) ने बताया कि शाम को निकले पांचों युवकों के देर रात तक वापस न आने पर घर वालों ने जंगल में उनकी तलाश की तो वहां संतोष सहित अन्य युवक पड़े मिले.
ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम को निकले पांचों युवकों के देर रात तक वापस न आने पर घर वालों ने जंगल में उनकी तलाश की तो वहां संतोष सहित अन्य युवक पड़े मिले. उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को ग्रामीण निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही घनसाली के उपजिलाधिकारी फिंचा राम चौहान टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
चौहान ने बताया कि संतोष के अलावा मृतकों में अर्जुन सिंह पंवार (23), पंकज सिंह (24) और सोबन सिंह पंवार (23) शामिल हैं. हालांकि, पांचवें युवक का अभी कुछ पता नहीं है जिसे फरार बताया जा रहा है.
[ad_2]
Source link