तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों को बांटे पोर्टफोलियो, जानिए किसको मिला कौनसा विभाग
[ad_1]
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने आबकारी, हेल्थ ,पीडब्ल्यूडी, फाइनेंस जैसे बड़े विभाग अपने पास रखे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आबकारी, हेल्थ ,पीडब्ल्यूडी, फाइनेंस जैसे बड़े विभाग अपने पास रखे हैं. कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो सतपाल महाराज के पास पर्यटन और सिंचाई मंत्रालय आया है, जो वह पिछली सरकार में भी उनके पास रहा.
कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो सतपाल महाराज के पास पर्यटन और सिंचाई मंत्रालय आया है, जो वह पिछली सरकार में भी उनके पास रहा. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पिछली सरकार में भी इसी मंत्रालय को देखते थे. इसी तरीके से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य परिवहन और समाज कल्याण देखेंगे. तमाम विवादों के बावजूद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पास इस सरकार में भी श्रम मंत्रालय बना रहेगा.
साथ ही हरक सिंह वन और पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री बने रहेंगे. इस सरकार में शामिल तीन नए कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में भी एक नज़र डाल लेते हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण मंत्रालय
की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तराखंड में सर्विंग और रिटायर्ड सैनिकों के परिवार बड़ी संख्या में रहते हैं. बीजेपी इनके बीच में लंबे समय से काम करती रही है. हाल तक बीजेपी अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत जो अब कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं. उनको संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्रालय मिला है.इनके अलावा, वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल को पेयजल मंत्रालय दिया गया है. चुफाल पिथौरागढ़ जिले से विधायक हैं, जहां पानी एक बड़ा मुद्दा है. राज्य मंत्रियों की बात करें तो पहली बार राज्य मंत्री बने हरिद्वार जिले की विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना विकास मंत्रालय दिया गया है.
गौरतलब है कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर इन दो जिलों में गन्ने की फसल होती है और गन्ना किसानों का मुद्दा यहां छाया रहता है. पिछली सरकार में दो राज्य मंत्री थे रेखा आर्य और धन सिंह रावत. रेखा आर्य पहले की तरह महिला सशक्तिकरण विभाग देखती रहेंगी. वही धन सिंह रावत कॉपरेटिव और उच्च शिक्षा के मंत्री बने रहेंगे. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में धन सिंह रावत भी रहे हैं.
[ad_2]
Source link