डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद, उप्र से उत्तराखंड के पहाड़ों तक फैले ड्रग्स नेटवर्क को तबाह करने की तैयारी
[ad_1]
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक फैला है बड़ा ड्रग्स नेटवर्क.
उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स के नेटवर्क के दो सरगनाओं को पकड़कर दावा किया कि उनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं. अहम बात है कि बरेली से ऑपरेट हो रहा कारोबार पहाड़ी ज़िलों तक फैल चुका है.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक कारोबारी.
कैसे गिरफ्त में आए दो सरगना? काशीपुर पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े दो सरगनाओं को 300 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वास्तव में, लॉकडाउन की वजह से नेटवर्क से जुड़े लोग जब ड्रग्स खरीदने नहीं पहुंच पाये, तो दोनो सौदागर स्मैक लेकर खुद ही उत्तराखंड में बेचने आए थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन, सरकारी रोक, फिर भी BJP नेताओं के बद्रीनाथ पहुंचने पर हंगामा, पुरोहितों ने उठाए सवाल नशे का नेटवर्क तबाह करने की कोशिश दोनों आरोपियों के मुताबिक काशीपुर में उनके नेटवर्क से कई लोग जुड़े हैं, जो अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. यही नहीं, पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक टीम बनाकर उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर रणनीति को अंजाम देगी. इसके लिए बरेली पुलिस से बात की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी भाई हैं, जिनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है. यही नहीं, नशे के कारोबार में जिनके नाम पुलिस को मिल चुके हैं, उन्हें चिह्नित कर तलाशने की मुहिम छेड़ दी गई है.
[ad_2]
Source link