टिहरी के चंबा में कोविड गाइड लाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, बसों में दिख रही भीड़
[ad_1]
टिहरी के चंबा में बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
उत्तराखंड (Uttaraakhand) में कोरोना संक्रमण के चलते नई कोविड गाइडलाइन जारी की है. लेकिन, टिहरी (Tihri) के चंबा में खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन द्वारा कोविड की नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है. वहीं शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही दिन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को दोपहर दो बजे तक बंद किया जाएगा.
कोविड की गाइड लाइन के अनुसार मास्क लगना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष फोकस किया गया है. ताकि यात्री वाहनों में 50 प्रतिशत सवारी बैठाने के नियम लागू किए गए हैं. शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का टिहरी जिले के केंद्र बिन्दु चंबा में खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चंबा बाजार में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. चंबा चौक पर ऋषिकेश देहरादून या अन्य शहरों से आने जाने वाले वाहनों की भी कोई चेकिंग नहीं कि जा रही है.
उत्तराखंड में अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानेंचंबा पुलिस चेक पोस्ट पर कोई पुलिस कर्मचारी और मेडिकल कर्मचारी मौजूद नहीं है वहीं एक ट्रैफिक पुलिस जवान के भरोसे चंबा चौक को छोड़ा गया है जहां से रोजाना सैकड़ों वाहन देहरादून, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, चमोली और अन्य जिलों के लिए आवाजाही करते है. लेकिन, चंबा चौक पर किसी तरह की कोई चेकिंग नहीं की जा रही है.
वहीं यात्री वाहनों में ठूंस ठूंस कर सवारियों को भरा जा रहा है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने वाला नहीं है इसी लापरवाही के चलते टिहरी जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है वहीं पुलिस और प्रशासन कोविड गाइड लाइन फोलो कराने के हवाई दावे कर रहा है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रशासन द्वारा जिले के एंट्री प्वाइंट और मुख्य चौराहों पर पुलिस के साथ मेडिकल स्टॉफ की तैनाती कर कोविड को देखते हुए चैकिंग और थर्मल स्क्रिनिंग के दावे किए जा रहे है. लेकिन, कहीं पर भी इसका पालन होता नहीं दिख रहा है प्रशासन की ये लापरवाही आने वाले समय में भारी पड़ सकती है और कोविड संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है.
[ad_2]
Source link