उत्तराखंड

जागेश्वर धाम में सांसद की बदसलूकी से BJP झाड़ रही पल्ला, घेरने में जुटी कांग्रेस

[ad_1]

अल्मोड़ा. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश की आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप उत्तराखंड स्थित जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने आये थे. इस दौरान तय समय समाप्त होने पर मंदिर से बाहर आने को लेकर प्रबंधक और सांसद के बीच बहस हुई तो सासंद गांली गलौज पर उतर आये थे. इसके बाद कांग्रेस ने 24 घंटे का उपवास किया, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुजारियों के समर्थन में मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, अल्मोड़ा की एसडीएम मोनिका के मुताबिक कश्यप और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अब विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है.

डिप्टी स्पीकर व अल्मोड़ा से भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है, ‘कोई कितना ही बड़ा आदमी हो, उसे नियमों का पालन करना ही चाहिए. वह फिर विधायक हो या फिर सांसद. मंदिर में तो सब श्रद्धालु होते हैं. अभ्रदता का जो घटनाक्रम हुआ, वह ठीक नहीं था. कानून को अपना काम करना चाहिए.’ एक तरह से भाजपा ने सांसद के अभद्र व्यवहार से पल्ला झाड़ लिया है तो उधर, कांग्रेस पार्टी इस मामले में सीधे तौर पर सांसद को गलत ठहराकर पूरी भारतीय जनता पार्टी को निशाना बना रही है.

ये भी पढ़ें : आधी-अधूरी तैयारी से क्यों खुले स्कूल? हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगा पूरा ब्योरा

‘यह है भाजपा का असली चरित्र’
जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल का कहना है कि भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया है. ‘वह भगवान के नाम पर लोगों के साथ छल करती है. हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांगती है और मंदिर में आकर पुजारियों और क्षेत्रीय जनता को गालियां देती है. यह चरित्र जागेश्वर मंदिर से दुनिया ने सोशल मीडिया पर देखा. जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को बताएगी कि जनता के साथ छल का अंजाम क्या होता है.’ कांग्रेस इस मुद्दे को चुनाव में जनता के बीच ले जाकर भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति बना रही है.

uttarakhand news, jageshwar dham temple, jageshwar dham controversy, viral video, उत्तराखंड न्यूज़, जागेश्वर धाम, जागेश्वर धाम विवाद, वायरल वीडियो

जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद के अभद्र व्यवहार के बाद इस मुद्दे पर उत्तराखंड में राजनीति गर्मा गई है.

ये भी पढ़ें : नैनीताल में अब एक और एडवेंचर, टूरिस्ट कर सकेंगे रिवर राफ्टिंग

सांसद से नाराज़ हैं पुजारी
जागेश्वर के पुजारियों में सांसद के खिलाफ भारी नाराज़गी है. मंदिर में पूजा करने पहुंचे सांसद ने किस तरह से गाली गलौज की, इस बारे में कुछ पंडित तो प्रबंधक से ही गाली गलौज की बात करते हैं, लेकिन वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से सभी लोगों के लिए सांसद महोदय ने अभद्र शब्द कहे. गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में सांसद और उनके साथियों के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *