जब पैरेंट्स स्कूल में मांगने गए बच्चों की टीसी तो प्रिंसिपल ने खुद को कर लिया कमरे में बंद, जानें क्यों?
[ad_1]
उत्तराखंड के नैनीताल में एक स्कूल के प्रधानाचार्या से अपने बच्चों की टीसी मांगना ऐसा नागवार गुजरा की उन्होंने खुद को अपने घर में कैद कर लिया
Uttarakhand News: नैनिताल के एक स्कूल में मां-बाप को अपने बच्चों की टीसी निकलवाने के पुलिस तक बुलानी पड़ी लेकिन उनका कोई काम ना बन सका. स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें एक हफ्ते बाद फिर से आने को कहा है.
5 घंटे चला पूरा ड्रामा….
दरअसल सुबह स्कूल खुलते ही अभिभावक शेरवानी लॉज के रेसी पब्लिक स्कूल पहुंचे, जिसके बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों की टीसी मांगी. इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या गीता घिडियाल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अभिभावकों की एक ना सुनी. प्रधानाचार्य के घर के पास मजमा लग गया तो लोगों में फीस और पैंसे को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी. कई घंटे तक अभिभावक मन्नतें करते रहे बावजूद इसके प्रधानाचार्य ना तो टस से मस हुई और ना कोई बात इन अभिभावकों से करने को तैयार हुई.
अपने बच्चों की मार्यशीट और टीसी लेने पहुंची प्रेमा बुडलकोटी, रीता जोशी, सुनीता पाठक का कहना था कि स्कूल 5वीं तक है और उनके बच्चे पास हो गए और दूसरे स्कूल में उनका प्रवेश होना है लेकिन यह टीसी नहीं दे रहे हैं. अभिभावकों ने कहा कि अगर स्कूल को पैंसे और चाहिए वो देने को तैयार हैं लेकिन टीसी उनको दी जाए. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में 4 टीचर थी 3 कि शादी हो गई और 1 ने नौकरी छोड़ दी अब वो अपने बच्चों को अन्य स्थान पर पढ़ना चाहते हैं, तो मार्कशीट और टीसी नहीं दी जा रही है.पुलिस बुलाकर भी नहीं चला काम…
सुबह से थक हारकर बच्चों की टीसी लेने पहुंचे अभिभावकों ने पुलिस को बुलाई तो प्रधानाचार्य ने उनकी भी नहीं सुनी और ना ही कमरे को खोला. पुलिस ने प्रधानाचार्य गीता घिडियाल को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने कुछ सुनने और मानने से मना करती रही. हालांकि मौके पर पहुंची एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि बाद में प्रधानाचार्या गीता घिडियाल ने एक हफ्ते में टीसी देने का वादा किया है लेकिन अन्य कोई बात प्रधानाचार्य ने नहीं की है.
[ad_2]
Source link