छुट्टियां खत्म, 12 जुलाई से उत्तराखंड में स्कूल पहुंचेंगे शिक्षक, छात्र कबसे आएंगे?
[ad_1]
राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कुछ अहम फैसले लिये. सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के हवाले से कहा गया कि 12 जुलाई से सभी स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थित होना होगा. यह भी बताया गया कि शिक्षा मंत्री जल्द ही मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद यह तय कर सकते हैं कि छात्रों के स्कूल आने के बारे में किस तरह कदम उठाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : योगी और सीएम धामी की बातचीत के बाद उत्तराखंड लेगा यू टर्न?
ऑनलाइन बैठक में पांडेय ने अटल एक्सलेंस स्कूलों के बारे में कहा कि इस प्रोजेक्ट का दूसरा चरण जल्दी शुरू किया जाएगा. इस चरण में उन स्कूलों को शामिल किया जाएगा, जो सीबीएसई के मानकों पर खरे पाए जाएंगे. इन एक्सलेंस स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी, जिसके लिए योग्य शिक्षकों का चयन भी होगा. बैठक में एक और अहम फैसला यह लिया गया कि दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देने वाले शिक्षकों की एक साल की सेवा को दो साल के बराबर माना जाएगा.
[ad_2]
Source link