चमोली त्रासदी: रेस्क्यू ऑपेरशन में आ रही दिक्कतें, राज्यपाल ने भी किया इलाके का दौरा– News18 Hindi
[ad_1]
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12:30 बजे तक बचाव दल ने 204 लापता में से 35 शव बरामद किए हैं. 10 शवों की शिनाख्त की गई है. ऋषिगंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी भी हो रही है. पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने नदी के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है.
वहीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी चमोली के आपदाग्रस्त तपोवन इलाके का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों और कार्मिकों से बात करके राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्रता से निरंतर चलते रहना चाहिए. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कार्मिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. राज्यपाल ने आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उनको हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रभावित गांवों में रेडक्रास के माध्यम से भी सहायता देने के निर्देश दिए.
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि हमें राहत एवं बचाव कार्य में लगे कार्मिकों की भी चिंता करनी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी के सभी अधिकारी एवं कार्मिक गंभीरता एवं प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द प्रभावित टनल खुले, लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. आपदा सचिव एसए मुरुगेशन का कहना है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने का जल्द से जल्द प्रयास किया जा रहा. हालांकि दिक्कत आ रही है लेकिन अधिकारियों की टीम लगातार इस कोशिश में है कि कैसे चैनल को खोलकर फंसे लोगों को बचाया जा सके.
[ad_2]
Source link