कोरोना के 7783 रिकॉर्ड केस के बाद उत्तराखंड के 3 जिलों में 4 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन
[ad_1]
कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 4 दिनों का लॉकडाउन.
Lockdown News in Uttarakhand: 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7783 नए मामलों के सामने आने के बाद देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में तीरथ सिंह रावत की सरकार ने 4 दिनों के लिए लगाया कंप्लीट लॉकडाउन.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. राज्य सरकार ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के 3 जिलों में 4 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में आगामी 9 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों या वाहनों को आवाजाही की छूट मिलेगी. सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों के डीएम हालात के मुताबिक फैसला लेंगे. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 7783 नए मामले सामने आए हैं. देहरादून में सबसे ज्यादा 2771 नए केस सामने आए हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है. वहीं यूएसनगर में 1043, नैनीताल-956, हरिद्वार में 599, टिहरी में 504, चमोली में 283 और अल्मोड़ा में 271 मामले आए हैं. इसके अलावा बागेश्वर में 240, चम्पावत में 245, पौड़ी में 263, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 और उत्तरकाशी जिले में 240 कोरोना केस मिले हैं. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद ही सरकार ने प्रदेश के 3 जिलों में 4 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 24 घंटे में जहां रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में 127 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है. राज्य में 7783 नए कोविड पॉजीटिव केस आने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 59000 के पार चली गई है.
[ad_2]
Source link