केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को मुफ्त में मिलेगा पानी, लगेंगे 85 लाख के Water ATM
[ad_1]
केदारनाथ. सांकेतिक फोटो.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को वाटर एटीएम का शुद्ध जल निशुल्क मिलेगा.
अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों व रुचि से धाम व सरस्वती नदी के समीप में महारत्न कंपनियों के सीएसआर फण्ड से दो वाटर एटीएम स्थापित किए जा रहे है. जिस कमरे में वाटर एटीएम बनेगा, उसमें बैठने की भी व्यवस्था रहेगी.
85 लाख रुपये होंगे खर्च
बताया जा रहा है कि प्रत्येक 1 घंटे में 500 लीटर शोधन क्षमता अर्थात एक दिन में 12 हजार लीटर क्षमता व लगभग 85 लाख रुपयों की लागत से मशीन वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है. वाटर एटीएम एक सामुदायिक रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) है, जिससे एक समय मे एक वॉटर एटीएम से 15 लोग निःशुल्क पानी पी पाएंगे. बता दें कि केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की लंबे समय से ये मांग थी कि दर्शन के रास्ते में नि:शुल्क जल की व्यवस्था की जाए. इसको ध्यान में रखते हुए ही रुद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं.
[ad_2]
Source link