कुमाऊं: आचार संहिता के बीच IG ने 12 इंस्पेक्टर्स की अदला-बदली की, मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान भेजे गए
[ad_1]
कुमाऊं के आईजी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं.
कुमाऊं रेंज के IG अजय रौतेला ने आचार संहिता के बीच 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर कर दिए हैं. आईजी ने ट्रांसफर आदेश में लिखा कि जोन में ऐसे दरोगाओं का ट्रांसफर किया गया है, जो लंबे समय से या तो कठिन पहाड़ी जिलों में ही तैनात थे या फिर सुविधा संपन्न नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में हैं.
- Last Updated:
March 25, 2021, 7:55 AM IST
इन इंस्पेटर्स के हुए ट्रांसफर
कुमाऊं रेंज के आईजी अजय रौतेला ने 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर किए हैं. जिनमें चंपावत में तैनात इंस्पेक्टर नारायण सिंह और धर्मवीर सोलंकी का ट्रांसफर नैनीताल, चंपावत में ही तैनात इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार का ऊधम सिंह नगर, ऊधम सिंह नगर में तैनात इंस्पेक्टर संजय पांडे का पिथौरागढ़, नरेश चौहान का अल्मोड़ा, चंद्र मोहन का बागेश्वर, नैनीताल जिले में तैनात इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय का अल्मोड़ा, सुधीर कुमार का चंपावत, अबुल कलाम का चंपावत, पिथौरागढ़ में तैनात इंस्पेक्टर रमेश तनवार का ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर में तैनात इंस्पेक्टर डीआर वर्मा का बागेश्वर से नैनीताल और अल्मोड़ा में तैनात इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी का अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है.
अभी हो सकते हैं कई सब इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर के बाद अब सब इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर को लेकर भी हलचल तेज है. कई ऐसे सब इंस्पेक्टर्स हैं जो एक जिले या मंडल में रहने का टाइम पीरियड पूरा कर चुके हैं. ऐसे में इनके भी आने वाले दिनों में ट्रांसफर हो सकते हैं. ऐसे में सब इंस्पेक्टर्स के बीच हलचल तेज है. हालांकि कुंभ तक सब इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफ टल सकते हैं.
[ad_2]
Source link