कुंभ मेला: सीएम तीरथ रावत के आदेशों के बाद सक्रिय हुये अधिकारी, सरकारी काम-काज में दिखने लगी तेजी
[ad_1]
कुंभ मेले में तैयारियों को और भी ठोस बनाने के लिए मीटिंग करते अधिकारी.
अधिकारियों को सख्त निर्देश
गढ़वाल कमिश्नर ने कुंभ के कार्यों में ढिलाई बरत रहे विभागों को सख्त निर्देश दिए कि 31 मार्च तक हर हाल में काम पूरे हो जाने चाहिए. कमिश्नर रविनाथ रमन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर बैरागी अखाड़ों को बैरागी कैंप में भूमि उपलब्ध कराने और मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत ने भगवान राम और कृष्ण से की PM मोदी की तुलना, देखें Videoबैरागी संतों को मिलेगी भूमि
कुंभ मेले में शामिल होने वाले 13 अखाड़ों में तीन बैरागी अखाड़े हमेशा से बैरागी कैंप में शिविर लगाते आए हैं. हरिद्वार में उनके पास कोई स्थाई बसेरा नहीं है. अभी तक इन बैरागी अखाड़ों को शिविर लगाने के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई थी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश के बाद मेला प्रशासन के अधिकारियों ने भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को अधिकारियों की टीम बैरागी कैंप पहुंची और भूमि आवंटन के लिए पैमाइश की. अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बैरागी अखाड़ों को 2010 के कुंभ मेले की तरह ही भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अखाड़ों को एकमुश्त भूमि आवंटित की जाएगी, उसके बाद अखाड़े अपनी व्यवस्था के अनुसार उन्हें आपस में बांट लेंगे. इसके अलावा अखाड़ों के शंकराचार्यों को भी आवश्यकतानुसार भूमि दी जाएगी.
बैरागी संतो में खुशी का माहौल
वहीं दिगंबर अणि अखाड़े के सचिव प्रतिनिधि बाबा हठयोगी का कहना है कि नए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अधिकारियों के काम में तेजी आई है. सरकार ने भूमि आवंटित करने के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय और सड़क की सुविधा देने की बात कही है. अब कुंभ मेले के स्वरूप पर कोई संशय नहीं है. मेला भव्य और दिव्य होगा.
[ad_2]
Source link