कुंभ टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामला : SIT जांच के घेरे में अब मेला प्रशासन के अफसरों की भूमिका
[ad_1]
हरिद्वार के सीएमओ की भूमिका के बारे में जांच की खबरों के बाद अब SIT ने फर्जी जांच घोटाले में उन अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच शुरू की है, जिन्हें मेले के प्रशासन और व्यवस्थाओं में विभिन्न ज़़िम्मेदारियां दी गई थीं. ताज़ा खबरों के अनुसार इस मामले में दर्ज एफआईआर में आईपीसी सेक्शन 467 के तहत अतिरिक्त मामला भी जोड़ा गया है, जिसका मतलब मूल्यवान संरक्षण, वसीयत के साथ धोखाधड़ी करना बताया गया है.
ये भी पढ़ें : COVID-19 में हज़ारों बच्चों ने खोए पैरेंट्स, 100 को गोद लेंगे देहरादून बेस्ड सोशल वर्कर
Fake COVID tests at Haridwar Kumbh Mela matter: SIT constituted to probe the matter is now investigating the role of officers connected to the Mela administration. An additional charge under IPC Sec 467 (Forgery of valuable security, will, etc) added in the FIR. #Uttarakhand
— ANI (@ANI) July 2, 2021
ये भी पढ़ें : क्या तय हुई तीरथ की विदाई, शाह-नड्डा से मुलाकात का क्या निकला अर्थ? उत्तराखंड में बदलेगा CM?
1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच राज्य में कुंभ मेले का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान 1 लाख कोविड टेस्ट रिपोर्ट्स् के फर्जी होने के आरोप हैं. गौरतलब है कि पिछले ही दिनों खबर थी कि SIT ने हरिद्वार के सीएमओ एसके झा को भी जांच के घेरे में लेकर पूछताछ की. झा से पूछताछ इस सिलसिले में की गई थी, उनके पहले के कार्यकाल में भी जिस लैब को ठेका मिला था, कुंभ में भी उसी लैब को काम मिला, तो क्या यह संयोग था या कुछ और. बताया जाता है कि जांच चलने के कारण मामले से जुड़ी सभी लैब्स का भुगतान रोक दिया गया है.
[ad_2]
Source link