कांवड़ यात्रा पर बोले CM पुष्कर धामी- पड़ोसी राज्यों से बातचीत के बाद होगा अंतिम फैसला
[ad_1]
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना काल (Corona Virus) में लोगों का जीवन बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार ने पहले ही इस पर रोक लगा रखी है. यह पूरी तरह आस्था से जुड़़ा मामला है, लेकिन लोगों का जीवन भी खतरे में नहीं डाला जा सकता. कांवड़ यात्रा के कारण कोविड 19 से एक भी जान जाती है, तो यह भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक कांवड़ यात्रा का सवाल है, उत्तराखंड मेजबान राज्य है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पड़ोसी राज्यों से आते हैं.
सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से बातचीत के बाद ही इस बारे में अंतिम निर्णय करेंगे, क्योंकि, ज्यादातर श्रद्धालु इन्हीं राज्यों से आते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों ने उत्तराखंड के विकास के लिए बहुत काम किए हैं और बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया है तथा उनकी ओर से शुरु किए जितने काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार दिल्ली दौरे पर आए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा की. (भाषा से इनपुट)
[ad_2]
Source link