‘एस्ट्रो टूरिज्म’ से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, बदलेगी ताकुला के गांधी आश्रम की तस्वीर!
[ad_1]
नैनीताल के ताकुला में दशकों से बने गांधी आश्रम को पर्यटन से जोड़ने को लेकर विचार किया जा रहा है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ताकुला को एस्ट्रो विलेज बनाने की कवायद जारी है यानी जल्द ही पर्यटक यहां घूमने के साथ-साथ टेलीस्कोप से तारों को निहार सकेंगे.
एस्ट्रो टूरिज्म नाम से ही यह समझा जा सकता है कि टूरिज्म को एस्ट्रोनॉमी से जोड़ना. पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ बताते हैं कि एस्ट्रो टूरिज्म में टूरिस्ट को एस्ट्रोनॉमी यानी अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
एस्ट्रो टूरिज्म को विकसित करने के लिए ताकुला को बतौर एस्ट्रो विलेज चुना गया है. ताकुला के नजदीक स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट से यहां लगने वाले उपकरणों को लेकर मदद मिलेगी. इसके साथ ही गांव में रह रहे लोगों को अंतरिक्ष से जुड़े उपकरणों को संभालने और समझने के लिए जो जरूरी ट्रेनिंग होगी, वह दी जाएगी. इस कदम से यहां के लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link