उत्तराखंड

ऋषिकेश: महिलाओं को सम्मोहित कर लाखों की ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार, हरियाणा में भी दर्ज हैं 3 केस

[ad_1]

देहरादून. कोतवाली ऋषिकेश (Kotwali Rishikesh) की टीम ने महिलाओं को सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेष (Baba Yogi Priyavrata Animesh) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों ऋषिकेश के एक सराफा व्यापारी ने बाबा के खिलाफ एक तहरीर दी थी. तहरीर में सराफा व्यापारी द्वारा कहा गया था कि मेरी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है. इसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश ने मेरी पत्नी को सम्मोहित कर अपने वश में कर लिया. और आध्यात्मिक इलाज से उपचार करने के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 (Nature Villa Will No. 21) पर बुलाकर खाने की दवाइयां भी दीं. साथ ही सम्मोहित कर योगी प्रियव्रत अनिमेष ने मेरी पत्नी से अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 4 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी ठग लिए. जिसपर थाना ऋषिकेश पुलिस ने धारा 323, 386, 405, 506 और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाबा को अरेस्ट किया है.

वहीं, बताया जा रहा है कि बाबा के ख़िलाफ़ हरियाणा में 3 मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही. और अन्य राज्यों में बाबा की जन्म कुंडली को खंगालने के लिए पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. वहीं, आरोपी बाबा के पास से पुलिस ने चार सोने की अंगूठी, सोने की बड़ी माला सहित सोने के कई आभूषण बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है.

तहरीर पर जांच के बाद ही बाबा को अरेस्ट किया गया है

जानकारी के मुताबिक, मामले में एसएसपी योगेन्द्र रावत का कहना है कि सर्राफा व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर पर जांच के बाद ही बाबा को अरेस्ट किया गया है. साथ ही बाबा के अन्य राज्यों में स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. और बाबा का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में अपने भक्तों से ठगी करने वाले ये पहले बाबा नहीं है. इनसे पहले भी कई बबाओं का नाम आ चुका है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *