ऋषिकेश: महिलाओं को सम्मोहित कर लाखों की ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार, हरियाणा में भी दर्ज हैं 3 केस
[ad_1]
वहीं, बताया जा रहा है कि बाबा के ख़िलाफ़ हरियाणा में 3 मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही. और अन्य राज्यों में बाबा की जन्म कुंडली को खंगालने के लिए पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. वहीं, आरोपी बाबा के पास से पुलिस ने चार सोने की अंगूठी, सोने की बड़ी माला सहित सोने के कई आभूषण बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है.
तहरीर पर जांच के बाद ही बाबा को अरेस्ट किया गया है
जानकारी के मुताबिक, मामले में एसएसपी योगेन्द्र रावत का कहना है कि सर्राफा व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर पर जांच के बाद ही बाबा को अरेस्ट किया गया है. साथ ही बाबा के अन्य राज्यों में स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. और बाबा का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में अपने भक्तों से ठगी करने वाले ये पहले बाबा नहीं है. इनसे पहले भी कई बबाओं का नाम आ चुका है.
[ad_2]
Source link