उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन फिर विवादों में, बीसीसीआई से बैन खिलाड़ी को टीम में चुना
[ad_1]
उत्तराखंड क्रिकेट टीम में एक और विवाद (फोटो-उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन फेसबुक)
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) विवादों में है, वसीम जाफर के हेड कोच से इस्तीफे के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trohpy 2021) के लिए एक बैन खिलाड़ी को ही टीम में चुन लिया गया
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 8:29 PM IST
वैसे पूर्व कोच वसीम जाफर की भी 22 सदसीय टीम में उस खिलाड़ी को जानकारी दी गई थी. जब इस बारे में सीएयू के कोषाध्यक्ष से बात की गई तो वो कहते है कि इस मुद्दे को उठायेंगे और कैसे इतनी बड़ी लापरवाही की गई इस बारे का जांच करवाई जायेगी.
बैन खिलाड़ी को टीम में चुनने का मामलाउत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड में मेंबर्स की सलाह न लिया जाना हैरान करने वाला फैसला है, इससे पहले सीएयू के दूसरे मेंबर्स भी विरोध दर्ज करवा चुके हैं उनका कहना है कि सीएयू में वन मैन आर्मी शो चल रहा है, यानी सिर्फ सचिव की मर्ज़ी से ही यहां काम किया जा रहा है , न सेलेक्टर्स से यहां पूछा जाता है, न कोच की मर्ज़ी चलती है, सिर्फ एक ही आदमी पूरी एसोसिएशन चला रहा है किसी से कोई सलाह यहां नही ली जाती है. एसोसिएशन के मेंबर अब मुखर होकर सामने आने लगे है, इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड में कोच वसीम जाफ़र ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था.
[ad_2]
Source link