उत्तराखंड: CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरके सिंह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
[ad_1]
उन्होंने लिखा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) माननीय श्री बी. एल. संतोष जी से शिष्टाचार भेंट की और राज्य के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर. के. सिंह से भी रविवार को भेंट की.
आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी से भेंट कर प्रदेश में हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
राज्य में संचालित की जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिये सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की अनुमन्यता प्रदान करने का आश्वासन देने हेतु उनका आभार प्रकट किया। pic.twitter.com/bpwZQ9HpQL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 11, 2021
हर संभव मदद का भरोसा दिया है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों के अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर चर्चा की. मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.’’
[ad_2]
Source link