उत्तराखंड-हिमाचल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बदल रहा है मौसम!
[ad_1]
न्यूज़18 कार्टून
Weather News : समुद्र में पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश भर में कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. अगले करीब पांच दिनों तक की भविष्यवाणी जारी की गई है, जिसके मुताबिक कहीं ओले गिरेंगे, कहीं बारिश होगी तो कहीं आंधी चलेगी.
मौसम विभाग ने समुद्री स्थिति के अनुसार मौसम संबंधी भविष्यवाणी जारी की. (Photo : IMD)
वहीं, बांग्लादेश के पास समुद्र में भी चक्रवाती स्थितियां बन रही हैं, जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान से लेकर उत्तर पूर्व के राज्यों तक मौसम का मिज़ाज गड़बड़ाने की आशंका है. उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी बारिश और आंधी की चेतावनी है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है तो तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिण में 15 मई तक भारी बारिश के आसार हैं. यहां मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड नौवां राज्य जहां पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस राजस्थान में गिर सकते हैं ओले मौसम विभाग के अनुसार मौसमी तंत्र के चलते अगले तीन दिनों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में तेज़ हवाएं और बारिश होने की भविष्यवाणी है जबकि उत्तरी राजस्थान में बुधवार व गुरुवार को ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है. गौरतलब है कि जयुर के साथ ही कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में बूंदाबांदी और आंधी के हालात देखे गए. कई जगह गरज चमक के साथ बादल छाए रहे.
[ad_2]
Source link