उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कहा, ‘अज्ञात लोगों के इशारे पर दायर की जा रही हैं याचिकाएं’
[ad_1]
चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान और जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की, ‘याचिकाकर्ता अनजानी उंगलियों की कठपुतलियां बनकर रह गए हैं.’ वास्तव में, इस याचिका के संबंध में हाई कोर्ट ने यह जानना चाहा था कि इस याचिका के पीछे किसका क्या मकसद था! कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के रिकॉर्ड के बारे में पूछा और समाजसेवा या किसी आंदोलन से उनका कोई जुड़ाव ठीक तरह से कोर्ट के सामने न आने के बाद कोर्ट ने यह बात कही.
ये भी पढ़ें : कोविड नियमों का पालन हुआ, तो नैनीताल और मसूरी में आधी हुई टूरिस्टों की संख्या
पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहे एक निर्माण कार्य की तस्वीर.
याचिका की मांगें और कोर्ट का रुख
याचिकाकर्ताओं के प्रतिनिधि के तौर पर हाई कोर्ट में एडवोकेट डीके जोशी ने पैरवी की थी. इस याचिका में कोर्ट से कुछ इस तरह की प्रमुख मांगें की गई थीं :
1. पूरे ऋषिगंगा और धौलीगंगा क्षेत्र में प्रदेश सरकार को पहाड़ों में धमाके, नदी किनारों पर खनन और पत्थर क्रश करने से रोका जाए.
2. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एनटीपीसी और ऋषिगंगा हाइड्रो पावर लिमिटेड पर ब्लैकलिस्ट किए जाने जैसी सख्त कार्रवाई की जाए.
3. रैणी गांव के सुरक्षित विस्थापन के साथ ही प्रभावित हुए लोगों को मुआवज़ा दिलवाया जाए.
इस तरह की मांगें करने वाली याचिका के पीछे कौन लोग हैं? कोर्ट ने यह सवाल पूछा. कोर्ट ने कहा, ‘उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि वो किस सामाजिक आंदोलन से जुड़े हैं या पहले किस तरह के सामाजिक काम कर चुके हैं, न ही यह बताया कि वो किसी एनजीओ या सामाजिक एक्टिविस्ट संस्था से जुड़े हैं.’ लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी याचिकाकर्ताओं पर लगाया, जो उन्हें हाई कोर्ट एडवोकेट वेलफेयर फंड में जमा करवाना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link