उत्तराखंड

उत्तराखंड: हर थाने में लगेगा सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन, महिला पुलिस जवानों को मिलेगा फायदा

[ad_1]

राज्य में करीब 160 पुलिस के थाने हैं, जिनमें अब सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन लगेगी.

राज्य में करीब 160 पुलिस के थाने हैं, जिनमें अब सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन लगेगी.

पुलिस विभाग में ये पहली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन (Sanitary napkin vending display machine) है, जिसको पुलिस लाइन में स्थित स्मार्ट महिला बैरेक में लगाया गया है.

देहरादून. उत्तराखंड पुलिस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन (Uttarakhand Police Women’s Welfare Association) ने पुलिस लाइन में स्थित महिला पुलिस जवानों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन (Sanitary napkin vending display machine) का उद्घाटन किया. इस मशीन से महिला पुलिस जवान केवल 5 रूपये का सिक्का डाल कर सेनेटरी नैपकीन ले सकती हैं. दरअसल, महिला पुलिस को ड्यूटी (Duty) के दौरान मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए उपवा संस्था द्वारा ये मशीन लगाई गई है.

डिस्पोजल मशीन का शुभारंभ किया
पुलिस विभाग में ये पहली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन है, जिसको पुलिस लाइन में स्थित स्मार्ट महिला बैरेक में लगाया गया है. और आने वाले दिनों में ये मशीन राज्य के सभी थानों में लगाये जाने की योजना बनाई गयी है. आपको बता दें कि राज्य में करीब 160 पुलिस के थाने हैं, जिनमें अब सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्प्ले मशीन लगेगी. कार्यक्रम में पहुची उत्तराखंड पुलिस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनन्दा अशोक ने बताया कि महिला पुलिस को ड्यूटी के दौरान मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों से निजात दिलान के लिए उपवा संस्था द्वारा पुलिस लाईन में सेनिटरी नेपकिन बैंडिग और डिस्पोजल मशीन का शुभारंभ किया है.

सेनेटरी नैपकिन बैडिंग और डिस्पोजल मशीन लगाने की कार्य योजनाइस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला पुलिस को ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य के सभी 160 थानों में सेनेटरी नैपकिन बैडिंग और डिस्पोजल मशीन लगाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. इस दौरान कार्यक्रम में उपवा संस्था की संयुक्त सचिव लता रावत, क्षेत्राधिकारी चन्द सुयाल, रिजर्व पुलिस लाईन सीओ नेहरू कालोनी पल्लवी त्यागी, सीओ डालनवाला जूही मनराल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *