उत्तराखंड सियासी संकट: राजभवन पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
[ad_1]

उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच धन सिंह रावत देहरादून पहुंच गए हैं.
Uttarakhand Political Crisis: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद पहली बार विधायक बने धन सिंह रावत हो सकते हैं प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी के डिप्टी सीएम बनने की अटकलें.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. इसको लेकर राज्य में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. सूत्रों के अनुसार, सीएम रावत ने पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है. यही वजह है कि धन सिंह रावत को आनन-फानन में देहरादून बुलाया गया है.

इसी हेलिकॉप्टर से धन सिंह रावत को देहरादून लाया गया.
इसके अलावा राज्य में एक डिप्टी सीएम भी होगा. इस पद के लिए पुष्कर सिंह धामी का नाम रेस में सबसे आगे है. खबर है कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की गवर्नर के साथ मुलाकात हो सकती है, इसी दौरान वे अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी हलचल थमेगी.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. मुख्यमंत्री रावत और बीजेपी के अन्य नेता दिल्ली जाकर अपने-अपने मंतव्यों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा रहे हैं. एक दिन पहले सीएम रावत भी दिल्ली पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात वरिष्ठ नेताओं से हुई थी. इसके बाद चर्चा थी कि सीएम रावत अपने पद पर बने रहेंगे, लेकिन आज दोपहर बाद उनके इस्तीफे की खबरों से सियासत और गर्मा गई है.
[ad_2]
Source link