उत्तराखंड : सड़क पर गिरी चट्टान, गंगोत्री नेशनल हाईवे 10 दिन में दूसरी बार बंद
[ad_1]
समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार सुबह के ताज़ा ट्वीट में बताया गया कि उत्तरकाशी ज़िले के सूनागढ़ इलाके के पास भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है. इस साल भारी बारिश में गंगोत्री नेशनल हाईवे का अवरुद्ध हो जाना एक समस्या बन चुका है. इससे पहले 12 जुलाई को भी यह हाईवे इसी कारण से बंद हो गया था. हालांकि तब यह भूस्खलन दाबरानी क्षेत्र में हुआ था.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कहा, ‘अज्ञात लोगों के इशारे पर दायर की जा रही हैं याचिकाएं’
Uttarakhand: Gangotri National Highway has been blocked after a landslide. It is blocked near the Sunagar area of Uttarkashi district. (20.07) pic.twitter.com/m2ElD8hJVG
— ANI (@ANI) July 21, 2021
एक हफ्ते पहले हुए इस भूस्खलन के चलते करीब आधा दर्जन गांव मुख्यालय से कट गए थे. हालांकि आठ से दस घंटों के राहत कार्य के बाद इस हाईवे को तब खोला जा सका था. यह भी गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही पहाड़ी ज़िलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 250 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से कई सड़कें अब तक नहीं खुल सकी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link