उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए BJP ने कसी कमर, 27, 28 और 29 जून को बैठक
[ad_1]
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी 27, 28 और 29 जून को करेगी चिंतन बैठक.. (सांकेतिक फोटो)
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियों और पार्टी के रोडमैप पर विचार-विमर्श के लिए भारतीय जनता पार्टी करेगी चिंतन बैठक. इसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे.
नई दिल्ली. उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए चिंतन बैठक करने जा रही है. इसके लिए आगामी 27, 28, 29 जून को उत्तराखंड में बैठक होगी, जिसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल होने दिल्ली से जाएंगे. चिंतन बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
इस बार कोरोना के चलते चुनाव प्रचार में बड़ी मुश्किल होने वाली है, इसी को लेकर बीजेपी लगातार अभी से कोरोना राहत कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाने की कार्यक्रम बना रही है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लगातार आगामी चुनावों की तैयारियों में लगा हुआ है और जहां-जहां भी चुनाव हैं वहां लगातार संगठन की बैठकें करके चुनावों की रणनीति बनाई जा रही है. उत्तराखंड में होने वाली बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ पार्टी का रोडमैप भी तैयार होगा.
उत्तराखंड में बीजेपी की चिंतन बैठक कहां होगी, एक दो दिन में इसका स्थान भी तय कर लिया जाएगा. बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे. तीन दिनों तक चलने वाली बैठक में बीएल संतोष मंत्रिमंडल के साथ अलग से बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे. उसके अलावा पार्टी के नेताओं से भी ग्रुप में मुलाक़ात करके तैयारियों को देखेंगे और आगे किस तरह से कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावों में आगे बढ़ना है, उसके रोडमैप पर चर्चा होगी.
आपको बता दें कि पिछले 3 दिन से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं और लगातार केंद्रीय मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात संघ के सहकार्यवाह कृष्णगोपाल, राम लाल समेत कई संघ के नेताओं से भी हुई है.
[ad_2]
Source link