उत्तराखंड में 18 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5890 नए केस मिले
[ad_1]
शराब की दुकानें पहले की तरह सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी.
अब पूरे उत्तराखंड में 18 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को ही निर्धारित अवधि तक खोलने की छूट होगी.
शनिवार के मुकाबले रविवार को 2500 कम केस हालांकि यह सुखद है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना संक्रमण के केस कम मिले हैं. शनिवार तक उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के रोज 7,000 से 9,000 के बीच नए केस दर्ज किए जा रहे थे. प्रदेश में शनिवार को भी 8,390 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि 118 और लोगों की महामारी से जान गई थी. लेकिन रविवार को संक्रमण के 5890 केस मिले हैं, जो शनिवार के मुकाबले 2500 कम हैं. प्रधानमंत्री ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
इस बीच, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत से बात कर प्रदेश में कोरोना महामारी के संबंध में स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया. सीएम रावत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने कहा, ‘मैंने माननीय प्रधानमंत्री को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है.’ सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
[ad_2]
Source link