उत्तराखंड में हरीश रावत हो सकते हैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा, ऐलान जल्द: सूत्र
[ad_1]
बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल शुरू में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाकर युवा नेतृत्व और 60 प्लस सीटें जीतने के नारे के साथ 2022 में उतरने के संकेत दिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच उलझी थी, लेकिन अब हरीश रावत को ही चेहरा बनाना लगभग तय कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नेताओं के साथ कांग्रेस हाईकमान ने दो दिनों तक मंथन कर पार्टी के सियासी हालात को सामान्य करने की कोशिश की है, लेकिन सूबे के जातीय समीकरण के चलते फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा है.
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी लॉबिंग
सूत्रों के मुताबिक प्रीतम सिंह प्रदेश संगठन की कमान अपने करीबी युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी को इस पद पर देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए यही शर्त भी रखी है कि उनके करीबी शख्स को संगठन की कमान सौंपी जाएगी. कापड़ी ब्राह्मण समुदाय से भी आते हैं और मौजूदा समय में प्रदेश महामंत्री हैं. वहीं, हरीश रावत ब्राह्मण समाज से आने वाले पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं. गोदियाल उनके करीबी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि गोदियाल को लेकर लगभग सहमी बन गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link