उत्तराखंड में हरीश रावत के चेहरे पर दांव लगा सकती है कांग्रेस लेकिन सामने है ये बड़ी चुनौती
[ad_1]
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उत्तराखंड के चुनाव में रावत को न केवल पार्टी का सीएम चेहरा बनाएगी, बल्कि कैंपेन कमेटी का चेयरमैन भी बनाने की भी तैयारी में है. यानि उत्तराखंड की राजनीति में रावत के सियासी कद का चुनावी फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हरीश रावत को उत्तराखंड का सीएम चेहरा बनने के लिए मनाना और एक बार फिर राज्य की राजनीति में सक्रिय होने के लिए राजी करना जरूरी है. क्योंकि, पिछले चुनाव में आपसी गुटबाजी की वजह से हरीश रावत की कुर्सी चली गई थी. विजय बहुगुणा के साथ चल रहे घमासान की वजह से पार्टी में बड़े पैमाने पर टूट-फूट हुई, जिसकी वजह से राज्य में कांग्रेस कमज़ोर हुई और बीजेपी को सत्ता में आने का मौक़ा मिल गया. अब एक बार फिर आलाकमान की कोशिश होगी कि हरीश रावत को आगे करके सत्ता पर काबिज हुआ जाए. लेकिन, कांग्रेस के लिए सिर्फ सीएम चेहरा बनाना ही चुनौती नहीं है. संगठन में भी बड़े फेरबदल की तैयारी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर पेंच
उत्तराखंड में हरीश रावत की अच्ठी पैठ है.वे मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए भी राजी हो जाएंगे, लेकिन असली पेंच उत्तराखंड कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर है. जिस तरह पंजाब में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर टकराव जारी है, रावत वो सीन उत्तराखंड में नहीं दोहराना चाहते. वो चाहते हैं कि उनके करीबी और ब्राह्मण नेता गणेश गोदियाल को अध्यक्ष की कुर्सी मिले. ऐसा करने पर अब से लेकर चुनाव के बाद तक हरीश रावत के सामने सीएम की कुर्सी तक पहुंचने में कोई चुनौती नहीं रहेगी. ये तभी मुमक़िन है, जब उत्तराखंड के वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपनी कुर्सी गोदियाल के लिए छोड़ने पर राज़ी हों.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link