उत्तराखंड

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, 100 फीसदी खुलेंगे दफ्तर, और क्या हुआ अनलॉक?

[ad_1]

देहरादून. कोरोना के दूसरे प्रकोप से जूझने के बाद सामान्य हो रहे हालात के मद्देनज़र उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू का मतलब अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू रह जाएगा. सोमवार को कर्फ्यू के संबंध में ताज़ा गाइडलाइन जारी करते हुए यह व्यवस्था 4 अगस्त तक के लिए जारी रखते हुए कहा गया कि बाकी सभी प्रतिबंध अब नहीं रहेंगे. इसका मतलब यह है कि राज्य में सभी सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. साथ ही, वो सभी रियायतें और राहतें भी जारी रहेंगी जो पहले दी जा चुकी हैं.

राज्य के मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन के कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने एसओपी जारी करते हुए सरकार की तरफ से कर्फ्यू संबंधी नई गाइडलाइन जारी की. ताज़ा गाइडलाइन के तहत राज्य में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा यानी बाज़ार सुबह 8 बजे से रात के 9 बजे तक खुलेंगे जबकि नगरीय क्षेत्रों के होटल, रेस्टॉरेंट व ढाबे आदि रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं खुल सकेंगे. जानिए क्या किस तरह खुल सकेगा.

ये भी पढ़ें : वास्तुदोष दूर करवाकर ‘मनहूस’ CM हाउस में शिफ्ट हुए पुष्कर सिंह धामी, पारिजात रोपा

1. राज्य के सभी सैलून और स्पा आदि को खोले जाने की अनुमति मिली है, लेकिन 50 फीसदी क्षमता के साथ.

2. जिम, मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, मनोरंजन पार्क, ऑडिटोरियम आदि को भी पहले ही 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति मिल चुकी थी, जो जारी रहेगी.

3. होटलों के जिम, स्पा और कॉन्फ्रेंस हॉल आदि भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल पाएंगे.

4. इसका मतलब यह है कि अब सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी निर्धारित संख्या और मास्क, सामाजिक दूरी व साफ सफाई के निर्देशों का पालन करते हुए शुरू हो सकेंगे. इन कार्यक्रमों के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना ज़रूरी होगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *