उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, जमकर हुई किरकिरी
[ad_1]

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिया गार्ड ऑफ ऑनर.
डिग्री कालेज के हैलीपैड पर पहुंचे कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जो चर्चा का विषय बन गया. नियमों के मुताबिक, किसी भी पार्टी के अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता है.
बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि मदन कौशिक पिछले कई वर्षों से मंत्री रहे हैं. पुलिस ने भूल के कारण गार्ड ऑफ ऑनर दे दिया है. इसमें कोई राजनीति का विषय ही नहीं है, गलती किसी से भी हो सकती है.
उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी का कहना है कि भाजपा सत्ता का पूरी तरह से दुरुपयोग कर रही है. राज्यभर के अधिकारी भाजपा के दबाव में हैं जो इस तरह नियम कानूनों को ताक में रख रहे हैं. सभी पार्टियों के अध्यक्षों को भी गार्ड ऑफ ऑनर मिलना चाहिए.
कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित फसर्वाण का कहना है कि प्रदेश में नौकरशाह पूरी तरह से तानाशाही में उतर आए हैं. उसी का उदाहरण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जिले के दौरे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना है. किसके इशारों पर यह हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए.
[ad_2]
Source link