उत्तराखंड बजट 2021-22 : सबको खुश रखने की कोशिश, शिक्षा मद में सरकार का विशेष ध्यान
[ad_1]
इस बजट में सरकार ने हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रपुर में तीन मेडिकल कॉलेज की बनवाने की घोषणा की. (फाइल फोटो)
सरकार ने हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रपुर में तीन मेडिकल कॉलेज की बनवाने की घोषणा की और बताया कि इसके लिए बजट में 228 करोड़ 99 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का जिक्र और पीएम के डिजिटल इंडिया का खासतौर पर जिक्र किया गया है. बजट पेश करते हुए सरकार ने कहा कि हम आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में चमोली में आई आपदा पर संतोष जताते हुए कहा कि चमोली डिजास्टर में त्वरित रिस्पॉस में हम सफल रहे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की हैं. यह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है. सरकार ने कहा कि चार सालों में हमारा लक्ष्य रहा है कि लंबित योजनाओं को पूरा किया जाए. हमने डोबरा चांठी पुल का काम पूरा किया. राज्य के अवस्थापना विकास के क्षेत्र में ये कीर्तिमान है. ऋषिकेश में जानकी सेतु का निर्माण किया. शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा करते हुए सरकार ने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान में ऊधमसिंह नगर को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में चयनित किया गया.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लिए 153 करोड़ 7 लाख रुपये रखे हैं. सरकार ने हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रपुर में तीन मेडिकल कॉलेज की बनवाने की घोषणा की और बताया कि इसके लिए बजट में 228 करोड़ 99 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए 150 करोड़ रखे गए हैं, जबकि चिकित्सा परिवार कल्याण के लिए 3319 करोड़ 63 लाख का प्रावधान है.बजट की कुछ अन्य योजनाएं
समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1152 करोड़ 88 लाख रुपये
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल विकासखंडों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सुविधाओं के लिए 40 करोड़ 35 लाख रुपये
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के तहत 25 करोड़ 65 लाख रुपये का प्रावधान
राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए 43 करोड़ 71 लाख और अनुपूरक पोषाहार के लिए 482 करोड़ 73 लाख रुपये
मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 24 करोड़ 75 लाख रुपये
[ad_2]
Source link