उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया का दावा – कैबिनेट मंत्री के साथ 4 विधायक जल्द ही शामिल होंगे आप में
[ad_1]
आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री और 4 एमएलए बहुत जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल होंगे.
मोहनिया ने दावा किया कि उत्तराखंड सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और अन्य 4 विधायक आप के संपर्क में हैं, उन सभी से पार्टी स्तर पर पूरी बातचीत हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 7:16 PM IST
जनता से आप की अपील
आप प्रभारी ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रदेश में राजनीतिक बदलाव की जरूरत है. इसलिए जो लोग प्रदेश में बदलाव चाहते हैं, वे आप पार्टी से जुड़कर प्रदेश में स्वस्थ राजनीतिक माहौल बनाएं. उन्होंने कहा कि जिन सपनों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदेश का गठन किया गया था, वैसा 20 सालों में भी नहीं बन पाया है. आप प्रभारी ने कहा कि राज्य के एक कैबिनेट मंत्री और 4 विधायकों के साथ कई अन्य लोग भी आप पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
रावत खेल चुके अपनी पारीवहीं, आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत अपनी राजनीतिक पारी खेल चुके हैं, इसलिए अब उन्हें इस पारी से संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का रिटायरमेंट का समय तय होता है. हरीश रावत के रिटायरमेंट का समय आ चुका है. इसलिए हरदा को नई पीढ़ी के लिए अब रास्ता साफ कर देना चाहिए. मोहनिया ने कहा कि शायद हरीश रावत की मुख्यमंत्री बनने की लालसा खत्म नहीं हुई, इसीलिए वे अपने बयानों से कांग्रेस और प्रदेश की राजनीति को असहज करते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि अब हरीश रावत को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए
[ad_2]
Source link