उत्तराखंड कांग्रेस में रार! किशोर उपाध्याय ने इशारों-इशारों में साधा हरीश रावत पर निशाना
[ad_1]
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर उपाध्याय का ट्वीट बना चर्चा का विषय..
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी को पुराने गलत फैसलों से सबक लेने की सलाह दी है, ताकि 2022 में पार्टी का भला हो सके और कांग्रेस फिर सत्ता में लौट सके.
हुये प्रदेश अध्यक्ष को राज्य सभा भेजा जाय, लेकिन इस बारे में षड्यंत्र तो दिल्ली में पहले ही रचा जा चुका था,कांग्रेस 2017 में 11 पर आ गयी।मित्र@JitendraSAlwar भी बैठक में मौजूद थे।राजनीति में एक दूसरादुर्गुण है….3/- pic.twitter.com/NHXhzOPTn0
— Kishore Upadhyay (@KupadhyayINC) May 26, 2021
उत्तराखंड कांग्रेस को चुनाव चेहरे पर लड़ना चाहिए, इस बात की वकालत पूर्व सीएम हरीश रावत ने की थी, पर अब किशोर उपाध्याय का बयान उसी प्लान पर किसी हमले से कम नहीं है. प्रीतम सिंह का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा,ये राष्ट्रीय नेतृत्त्व तय करेगा,लेकिन चुनाव में चेहरा कोई नहीं होगा. साफ है कि कांग्रेस में भले ही खुलकर 2022 के सियासी दांव-पेंच ना दिख रहे हों, लेकिन अंदर खाने कुछ ना कुछ चल रहा है, ये किशोर उपाध्याय के बयान ने साफ कर दिया है.
[ad_2]
Source link