उत्तराखंड: एक से 15 सितंबर तक लगेंगे स्वरोजगार कैंप, 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट
[ad_1]
देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को स्वरोजगार की स्कीम की समीक्षा की, सीएम ने स्वरोजगार स्कीम से जुड़े विभागों से कहा कि लोन की प्रोसेस आसान की जाए. जिलों में सीडीओ को नोडल अफसर बनाया गया है. सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में 1 लाख लोगों को स्वरोजगार दिया जाएगा. जिसके लिए अलग-अलग विभागों को टारगेट दिए गए हैं, जिनमें ग्राम्य विकास को 10 हजार, समाज कल्याण को 1500 रोजगार, पशुपालन में 4 हजार, शहरी विकास में 26 हजार, उद्योग में 4500 रोजगार देने का टारगेट दिया गया है. वहीं 1 से 15 सितंबर तक सभी ज़िलों में कैंप लगाए जाएंगे, सीएम ने कहा सभी ज़िलों में विभाग और बैंक के अफसर लोन की प्रोसेस करेंगे. स्वरोजगार के लिए लोन लेने वाले किसी निवासी को दिक्कत ना हो.
सीएम ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी और बैंक के अधिकारी सभी आवेदनों का निस्तारण करते हुए लोन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. लोन के लिए बैंकों में प्राप्त आवादनों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ब्रांच स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए. समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है. योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. सरकार जनता के द्वार पहुंचकर जन समस्याओं का समाधान करेगी.
PM के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के मंत्र से खुलेंगे समृद्धि के द्वार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपना कर राज्य की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है. हमारे युवाओं में कौशल और प्रतिभा की कमी नहीं है. हमारे स्टार्ट-अप उद्योग की सफलता हमारे युवाओं के उत्साह को दिखाती है. स्वरोजगार से जुड़ने वाले लोगों के लिए मार्केट उपलब्ध करवाने पर भी फोकस करना होगा. उत्पादों की उच्च गुणवत्ता पर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link