उत्तराखंडः BJP सरकार की चौथी वर्षगांठ पर त्रिवेंद्र रावत क्यों गिना रहे अपनी उपलब्धियां?
[ad_1]
उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के 4 साल पूरा करने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को दी शुभकामना.
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आज अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है. 4 साल पूरा होने से पहले मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार का आखिरी साल है. जाहिर है इस मौके को तीरथ सरकार खास बनाने में जुटी होगी. लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करने को सियासी जानकार अलग नजरिए से देख रहे हैं. सरकार 4 साल पूरे होने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस सरकार में 4 साल उन्हें भी मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने का मौका मिला. उन्होंने 4 साल में प्रदेश में विकास के कदम उठाए और करप्शन फ्री, ईमानदार और साफ सरकार दी.
18 मार्च 2017 को शपथ, 9 मार्च 2021 को इस्तीफा
बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में बीजेपी सरकार बनी थी, जिसके आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी और 9 मार्च 2021 को उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा. 10 मार्च 2021 को तीरथ रावत मुख्यमंत्री बना दिए गए. बीते 4 साल में बीजेपी सरकार के कुछ फैसलों की जहां तारीफ हुई, वहीं कुछ को लेकर बड़ी किरकिरी भी झेलनी पड़ी.
18 मार्च 2017 को शपथ, 9 मार्च 2021 को इस्तीफा
[ad_2]
Source link