‘आपके पद का सम्मान है, जिस दिन वोट मांगने आओगे, गैलरी में लठ तैयार रखा है…’ उत्तराखंड के BJP MLA से बोला युवक
[ad_1]

उत्तराखंड में जब बीजेपी विधायक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस वायरल वीडियो में युवक बीजेपी विधायक को कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आपने कोई काम नहीं किया है. आप कुछ दिनों पहले अस्पताल में आए तो आपने पीछे क्यों नहीं देखा? आप एक अपराधी के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे.

वहीं दस मई को टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए देरी से पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी विधानसभा में लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था, तो इसी दिन कैंट से विधायक हरबंश कपूर को भी अपनी विधानसभा में लोगों का रोष झेलना पड़ा था. कालाढूंगी से मंत्री बंशीधर भगत की एक डॉक्टर से बहस हो गई.मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए. कोविडकाल में लोग परेशान है और उनका गुस्सा स्वाभाविक है. वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार कोविड संक्रमण पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई है, इसलिए लोगों में सत्तारूढ़ विधायकों और मंत्रियों को लेकर गुस्सा है. बहरहाल, सियासी दलों और खासकर बीजेपी के लिए कोविड ने दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है. कोरोना संक्रमण से निपटना जितना बड़ा चैलेंज है, उतनी बड़ी चुनौति लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की भी है. वरना कोविड की सेकिंड वेब ने जिस तरह से धावा बोला, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
[ad_2]
Source link