अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में दर्शन नहीं मिलने पर भाजपा सांसद के हंगामे के खिलाफ उबाल, कई जगह प्रदर्शन
[ad_1]
अल्मोड़ा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली मंडल की आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) शनिवार को जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने के बाद भड़क गए. 6 बजे कोविड गाइडलाईन को लेकर मंदिर बंद किया जाता है. जब प्रबंधक सहित अन्य पुजारियों ने सांसद को मंदिर के समय की बात कही तो सांसद भड़क उठे और मंदिर परिसर में ही गाली-गलौज पर उतर आये. जिसके बाद मंदिर परिसर में जमकर बवाल हुआ और सांसद वापस लौट गये.
जागेश्वर से विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल सांसद पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंदिर के पास ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये और सांसद पर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये थे या फिर पुजारियों को गाली देने लिए आये थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
आप ने किया घटना का विरोध
आम आदमी पार्टी ने भी अल्मोड़ा नगर में पुतला दहन किया और सांसद पर कार्रवाई की मांग की है. आप ने तो कहा कि पहाड़ की संस्कृति को बिगाड़ने के लिए सांसद ने इस तरह का कार्य किया, नहीं तो पूजा करने आये थे. पूजा करके भगवान से आशीर्वाद लेकर लौटना चाहिए था.
प्रबंधक ने एसडीएम से की शिकायत
प्रबंधक भगवान भट्ट ने पूरी घटना की शिकायत लिखित रुप में एसडीएम को दी है, जिसमें भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग की है. प्रबंधक ने कहा कि जब सभी श्रद्धालुओं के लिए 6 बजे तक का समय तय किया है, तो फिर भाजपा सांसद को यह जानकारी देने पर वह गाली गलौज के साथ ही मारपीट पर उतर आये. उनके साथियों ने उन्हें बचाया नहीं तो सांसद और उनकी सुरक्षा में लगे लोग उन्हें मार देते.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link